
चंदौली। जिला कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा ने पत्र जारी करते हुए जनपदवासियों को स्क्रब टायफस एवं लैप्टोस्पायरोसिस जैसी जीवाणुजनित संक्रामक बीमारियों से सतर्क रहने की अपील की है। हाल के दिनों में जनपद के कुछ विकासखंडों में इन बीमारियों के मामले सामने आए हैं, जो मुख्य रूप से चूहों और छछूंदरों के माध्यम से फैलती हैं।
खरीफ की फसलों की कटाई होने के बाद खेतों से घरों की ओर चूहों के बढ़ते आवागमन के कारण संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है। अधिकारी ने कहा कि सावधानी और स्वच्छता अपनाकर इन रोगों से प्रभावी बचाव किया जा सकता है।
बचाव के उपाय:
• आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रखें।
• चूहों के मल-मूत्र की नियमित सफाई करें, क्योंकि जीवाणु इन्हीं में पनपते हैं।
• घरों में चूहेदानी का प्रयोग करें तथा पकड़े गए चूहों को मारकर जमीन में गाड़ दें।
• ब्रोमोडियोलॉन 0.005% से बने बिस्कुट की 10 ग्राम मात्रा चूहों के बिलों में डालकर बंद कर दें। इससे चूहे मर जाते हैं।
• जिंक फास्फाइड 80% डब्ल्यूपी मूषकनाशी जनपद के सभी विकासखंडों में स्थित कृषि रक्षा इकाइयों/बीज भंडारों पर मात्र 7 रुपये प्रति 10 ग्राम पैकेट की दर से उपलब्ध है।

