fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्व सांसद के आरोपों पर छत्रबली सिंह का पटलवार, एकतरफा जीत का दावा

चंदौली। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह एक बार फिर पूर्व सांसद रामकिशुन के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं। पिछले पंचायत चुनाव में पुत्र का टिकट कटवाकर पत्नी को सपा का टिकट दिलवा दिया वहीं अबकी बार अपने चहेते दीनानाथ शर्मा को भाजपा का उम्मीदवार बनाकर पूर्व सांसद के भतीजे और सपा प्रत्याशी तेजनारायण सिंह पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। पूर्व सांसद ने छत्रबली सिंह पर सत्ता के संरक्षण में धनबल और बाहुबल का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। छत्रबली सिंह ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा उम्मीदवार की जीत तो नामांकन के दिन ही सुनिश्चित हो गई। 20 सदस्यों ने साथ मिलकर नामांकन कराया।
पूर्वांचल टाइम्स से खास बातचीत में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार दीनानाथ शर्मा को 20 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। सभी सदस्य खुलकर नामांकन में शामिल हुए। जीत के लिए 18 सदस्यों की ही आवश्यकता है। कहा मुझे धनबल या बाहुबल का प्रयोग करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है। बल्कि यह काम तो पूर्व सांसद और उनके लोग कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्यो को लालच दे रहे हैं उन्हें सरकार बनने पर देख लेने की धमकी तक दे रहे हैं। कहा चुनाव में किसी की दाल गलने वाली नहीं है। भाजपा उम्मीदवार दीनानाथ शर्मा को 21 वोट पड़ेंगे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!