ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अस्पतालों में धमकी स्वास्थ्य विभाग की टीम, बिना पंजीकरण चल रहा था क्लिनिक, दो अस्पताल सील, कार्रवाई से मची खलबली

चंदौली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को अस्पतालों में छापेमारी की। इस दौरान क्लिनिक बगैर पंजीकरण के संचालित होता पाया गया। अनियमितता पर दो अस्पतालों को सील कर दिया गया। कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही।

उप मुख्य चिकित्साधिकारी विजयप्रकाश धानापुर चिकित्सा अधीक्षक रमेश प्रसाद के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने अस्पतालों में छापेमारी की। इस दौरान चहनियां के नहर ब्लॉक स्थित इंद्रा क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालित होता पाया गया। वहीं अस्पताल में ओपीडी पंजिका, पंजीकृतक चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी समेत तमाम खामियां मिलीं। इस पर अस्पताल को सील कर दिया गया।

इसी तरह मालती हॉस्पिटल में भी तमाम तरह की खामियां मिलीं। इस पर उसे भी सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से जिले में अवैध तरीके से संचालित हो रहे अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही।

Back to top button
error: Content is protected !!