
चंदौली। चहनियां विकास खंड कार्यालय परिसर में ‘आत्मा योजना’ अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषि गोष्ठी एवं ‘कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, उन्हें आधुनिक कृषि पद्धतियों और लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य तकनीकी सत्र और नवाचार
गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को भविष्य की खेती के लिए तैयार करने हेतु कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई:
प्राकृतिक खेती व फार्मर रजिस्ट्री: कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राकृतिक खेती को अपनाने और फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूर्ण करने पर जोर दिया गया, ताकि किसानों को सरकारी सुविधाओं का सीधा लाभ मिल सके।
फसल सुरक्षा विशेषज्ञ गुलाबचन्द ने रबी सीजन की फसलों को रोगों से बचाने के वैज्ञानिक तरीके साझा किए।
सफलता की कहानी: बलुआ के प्रगतिशील किसान मनोज कुमार द्वारा की जा रही सेब और स्ट्रॉबेरी की खेती की सराहना की गई और अन्य किसानों को भी इस तरह के नवाचारों के लिए प्रोत्साहित किया गया।
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ललीता ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी, वहीं खंड तकनीकी प्रबंधक प्रदीप सिंह ने ‘आत्मा योजना’ के माध्यम से किसानों को नए प्रशिक्षणों से जोड़ने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
जनप्रतिनिधियों ने उठाई किसानों की मांग
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोऑपरेटिव अध्यक्ष बनवारी पांडेय और किसान नेता नगीना शर्मा ने किसानों की जमीनी समस्याओं को विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि खेती-किसानी में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सुनील यादव ने किया ल। इस अवसर पर कृषि विभाग के सुरेंद्र मिश्रा, रमेन्द्र सिंह, रामानंद, शिवांगी, दामिनी, नरेंद्र, विकास एवं दीपक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में किसान और विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

