fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आडियो वायरल होने के बाद चकिया विधायक की हुई किरकिरी तो हटाए गए प्रतिनिधि, चर्चाओं का बाजार गर्म

चंदौली। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाली योगी सरकार में टेंडर लेने के नाम पर चकिया विधायक प्रतिनिधि केशव मूर्ति पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह व स्थानीय ठेकेदार सुनील जायसवाल के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक की किरकिरी हो रही है। इस पर विधायक कैलाश खरवार ने प्रतिनिधि को उनके पद से मुक्त कर दिया है। इसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

 

अभी कुछ दिनों पूर्व विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों में विधायक प्रतिनिधि केशव मूर्ति पटेल  से बिना पूछे टेंडर भरने वाले ठेकेदार सुनील जायसवाल को राम लक्ष्मणपुर ग्राम सभा के प्रधान व तथा कथित विधायक प्रतिनिधि केशव मूर्ति पटेल व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा फोन पर बिना पूछे ऑनलाइन टेंडर भरने के बाद धमकी देने टेंडर वापस लेने के लिए विवश करने अन्यथा की स्थिति में विधायक की जांच का सामना करने की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। मेडिकल देकर काम न करने को कहा गया था। इससे विधायक की साख को भी बट्टा लग गया था। साथ ही प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति हवा हवाई साबित हो रही थी। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि को हटा दिया गया है। ऐसे में लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Back to top button