fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

डीएम व एसपी ने धर्मगुरुओं संग की बैठक, त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का दिया निर्देश

चंदौली। आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान आगामी त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। आगाह किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट कदापि न साझा करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

डीएम ने कहा कि त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। साथ ही कोर्ट की ओर से जारी आदेश के बारें में भी लोगों को अवगत कराया। कहा कि धर्म स्थलों पर बगैर अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों को तत्काल हटवा दिया जाए। साथ ही अनुमति लेकर लगाए गए लाउडस्पीकर की ध्वनी केवल परिसर के अंदर तक ही सुनाई देगी। कहा कि आगामी त्यौहारों अक्षय तृतीया व ईद पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। लोग हमेशा की तरह सौहार्दपूर्वक मिलजुलकर आपसी भाईचारे के त्योहार मनाए। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि जिले में पहले से ही लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर रहते हैं। लोगों में संवेदनशीलता होनी जरुरी है। सोशल मीडिया पर भ्रामक व असत्य सूचनाओं एवं किसी व्यक्ति अथवा धर्म के विरुद्ध किसी प्रकार का पोस्ट न प्रसारित करें। अन्यथा ऐसा करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बैठक के दौरान उपस्थित सभी धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों ने त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!