
अमन तिवारी की रिपार्ट
मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव निवासी तीन मासूम किशोरों की मौत पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बनकर रह गई है। घटना इस कदर हृदयविदारक थी कि शासन तक ने इसे संज्ञान में लिया है। हत्याकांड के खुलासे को विशेष टीम गठित की गई है लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली ही हैं। बहरहाल अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल बुधवार को बामी गांव पहुंचे। उन्होंने तीनों बच्चों की हत्या पर शोक जताया तथा उनके अभिभावकों को न्याय का भरोसा दिलाया। कहा कि प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश के बाद हत्यारे निश्चित रूप से जल्द गिरफ्तार होंगे। प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच चल रही है। हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
इससे पहले पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपये का चेक का वितरण क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया था। आशीष पटेल के साथ छानबे के विधायक और अपना दल एस युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल प्रकाश कोल, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राम लोटन बिन्द और युवा जिलाध्यक्ष उदय पटेल, डॉ एसपी पटेल, प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप सिंह पटेल, अनिल सिंह (पगड़ी) ,लालगंज जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, विधानसभा उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान सांसद प्रतिनिधि हलिया ब्लाक विकास सोनकर, युवा नेता योगेश पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।