fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

आखिर चोरी की रपट दर्ज कराने से क्यों कतरा रहे चंदौली सीडीओ

चंदौली। चोेरों ने मुख्यालय के पालीटेक्निक कालेज परिसर स्थिति सीडीओ आवास में बुधवार की शाम चोरी की कोशिश की। चोरों के हौसले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीडीओ आवास के पास ही डीएम और एएसपी आवास भी हैं। बावजूद हिमाकत से नहीं चूके। बहरहाल उच्चाधिकारी से जुड़ा मामला होने के चलते सीओ सदर खुद पड़ताल करने पहुंचे। लेकिन सीडीओ साहब ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर सीडीओ के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। लिखा है कि आखिर सीडीओ चोरी की लिखित तहरीर देने से क्यों कतरा रहे हैं। डीएम चंदौली, पुलिस और एडीजी जोन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए एफआईआर दर्ज करवाने का अनुरोध किया है।


आईजी अमिताभ ठाकुर ने एक ह्वाट्सएप मैजेस का हवाला देते हुए लिखा है कि सीडीओ आवास पर एक वर्ष के भीतर चोरी की यह दूसरी घटना है। एक वर्ष पहले चोरी हुई थी तो 500 और दो हजार के नोट पूरे परिसर में बिखर गए थे। पुलिस पहुंची छानबीन हुई लेकिन लाखों रुपये चोरी की सीडीओ ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी। सीडीओ ने मीडिया से भी चोरी नहीं होने की बात कही। चोरों ने एक बार फिर सीडीओ आवास को निशाना बनाया है। इस बार भी जांच पड़ताल के बाद सीडीओ चोरी की बात से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि केवल चोरी का प्रयास हुआ है। कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। इस बाबत सीओ सदर केपी सिंह का कहना है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की कोशिश का मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि सीडीओ आवास से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Back to top button