fbpx
weatherचंदौली

उड़ीसा तट पर बना अवदाब उत्तर.पश्चिम में स्थानांतरित, जानिए चंदौली में कब होगी बारिश, कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

चंदौली। उड़ीसा तट पर बने अवदाब उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर स्थानांतरित हो रहा है। इससे चंदौली समेत प्रदेश के दक्षिणी इलाके में 11 अगस्त से बारिश की संभावना है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं धान की फसल को भी संजीवनी मिलेगी।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को मानसून द्रोणी तराई में स्थानांतरित हो गया था। इससे प्रदेश के कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। मानसून द्रोणी के उड़ीसा तट पर बने अवदाब के कारण पुनः अपनी सामान्य अक्षीय स्थिति से दक्षिण की ओर मध्य भारत के ऊपर स्थानांतरित हो जाने के कारण पिछले 72 घंटों के दौरान व्यापक कमी दर्ज की गई। अवदाब क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में अग्रसरित होकर एक संगठित कम दबाव के क्षेत्र के रूप में पूर्वी मध्य प्रदेश पर पहुंच गया है। इससे प्रदेश के दक्षिणी भाग में वर्षा के वितरण एवं तीव्रता में 11 अगस्त से एक बार फिर वृद्धि होने की संभावना है। अभी तक मानसून ऋतु के दौरान जिले में कुल 156.5 मिमी बारिश हुई, जो 400.8 मिमी के दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 61% कम है।

Back to top button
error: Content is protected !!