क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

रामनगर में हादसा: गंगा में नहाते समय गंगा में डूबे चंदौली जिले के दो बालक, एनडीआरएफ ने निकाले शव

वाराणसी/ चंदौली। रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी घाट के सामने गुरुवार को गंगा नदी में नहा रहे दो बालकों की डूबने से मौत हो गई। अमान रजा और मोहम्मद इसराइल चंदौली जिले के जलीलपुर गांव के निवासी थे।

दोनों बच्चे स्कूल से लौटने समय गंगा नदी में नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे।

एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ देर की खोजबीन के बाद दोनों के शव नदी से बरामद कर लिए गए।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बिलखते हुए परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button