
चंदौली। मुख्यालय स्थित सिवाय हास्पिटल में घुसकर मनबढ़ों ने दवा विक्रेता को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना की छानबीन में जुटी है।
चंदौली के हारूपुर कैली रोड निवासी संदीप कुमार दुबे मुख्यालय पर मेडिकल स्टोर चलाते हैं। बुधवार की रात वह अपने हास्पिटल में मौजूद थे। उसी दौरान दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक भोला सिंह, आनंद सिंह व एक अज्ञात उनके हास्पिटल में आ गए। वहीं अनायास ही गालीगलौच करने लगे। इसके बाद उन्हें पकड़कर अस्पताल से बाहर लाया और लाठी-डंडे से मार पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल का मेडिकल मुआयना कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की छानबीन की जा रही है।