
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठिया गांव निवासी अमरदेव कोल की 20 वर्षीय पुत्री निशा की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ से ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के गले पर रस्सी से कसने के निशान थे।
रिठिया निवासी अमरदेव कोल अपनी पुत्री निशा को बेसुध अवस्था में लेकर सुबह पांच बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचे। वहां चिकित्सक डा. आर्यन सिंह यादव ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया। पुत्री की यह हालत कैसे हुई इस संबंध में पिता कुछ नहीं बता पा रहे थे। चिकित्सक के अनुसार रस्सी से गला कसने के चलते सांस रुकने की वजह से मौत हुई है। गले पर निशान भी थे। बहरहाल नौगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।