वाराणसी

वाराणसी : सुंदरपुर सब्जीमंडी से दुर्गाकुंड तक बनेगी 7km लंबी एलिवेटेड रोड, जाम से मिलेगी निजात

5 विभागों को मिली जिम्मेदारी

वाराणसी। शहर में यातायात व्यवस्था, दुरुस्त बनाने और बढ़ते जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए पांच विभागों की गठित कमेटी ने एलिवेटेड रोड बनाने का मसौदा तैयार किया है। BHU गेट लंका चौराहे को जाम मुक्त कराने के लिए सुंदरपुर सब्जीमंडी से दुर्गाकुंड तक सात किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है।

7km लंबी सड़क इन रास्तों से होकर गुजरेगी
एलिवेटेड रोड में पड़ने वाली जमीन का मुआयना करने के साथ ही टीम अगले हफ्ते से सर्वे शरु कर देगी। सात किलोमीटर लंबी सड़क सुंदरपुर सब्जी मंडी से नरिया, साकेत नगर कालोनी होते हुए दुर्गाकुंड तक होगी। बाद में यह एलिवेटेड रोड अस्सी तक जाएगी। सभी विभागों को पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही आने वाले खर्च का भी आंकलन किया जाएगा।

मरीजों और उनके परिजनों को भी मिलेगी राहत
बीएचयू में सर सुंदरलाल, ट्रामा सेंटर, कैंसर हॉस्पिटल होने से अलग अलग शहरों से लोग यहां इलाज को आते रहते हैं। जाम के चलते अक्सर एंबुलेंस के हूटर बजते रहते हैं और मरीज की जान को भी खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए भी लंका चौराहे से जाम खत्म करने की तैयारी है।

इन विभागों को दिया गया है जिम्मा-
इस कार्य की जिम्मेदारी, लोक निर्माण, सेतु निगम, नगर निगम, यातायात और राजस्व विभाग को मिली है।

क्यों बनाया जाता है एलिवेटेड रोड
एलिवेटेड रोड का निर्माण उन जगहों पर होता है, जहां ट्रैफिक ज्यादा रहती है। एलिवेटेड रोड तकनीकी रूप से एक पुल की तरह होता है। ऐसे इलाकों में एलिवेटेड रोड निर्माण को प्राथमिकता दी जाती है, जहां घनी आबादी की वजह से जमीन का अधिग्रहण मुश्किल हो जाता है। इसके अतिरिक्त नजदीकी इलाकों को भी एलिवेटड रोड के सहारे जोड़ा जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!