fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में तमंचे के बल पर 50 हजार की लूट, सनसनी

चंदौली। कह सकते हैं कि पुलिसिया हनक कुछ कम हुई है तभी तो जिले में बदमाश फिर से सिर उठाने लगे है। घटना शुक्रवार की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे की है। मुगलसराय थाना क्षेत्र के कटेसर गांव निवासी स्कार्पियो संचालक मो. लुकमान गांव के समीप सड़क पर से तमंचे के बल पर बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए। भुक्तभोगी ने तत्काल 112 नंबर पर फोन पर पुलिस को सूचित किया। जलीलपुर चाौकी पर घटना के बाबत तहरीर दी।

कटेसर गांव का रहने वाला लुकमान खुद की स्कार्पियो चलाता है। वाहन बनवाने के लिए किसी से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। शुक्रवार की रात पैसे लेकर वापस घर लौट रहा था। कटेसर रोड पर एक अंडे की दुकान अंडा खाने के बाद जैसे ही जेब से पैसे निकालकर दुकानदार को देने लगा अपाचे बाइस सवर तीन युवक आए और लुकमान को दबोच लिया। विरोध करने पर उसे जमीन पर पटकते हुए तमंचा सटा दिया। जबर्दस्ती जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिए और आराम से रायल मसाला फैक्ट्री की तरफ भाग निकले। भुक्तभोगी ने तत्काल 112 नंबर पर फोन पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!