क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के पांडेयपुर किसान अयोध्या इंटर कालेज के पास रविवार की शाम हुए सड़क हादसे में बुलेट सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, इलिया थाना क्षेत्र के कुसहा गांव निवासी मिथिलेश तिवारी (22 वर्ष) पुत्र त्रिलोकी तिवारी अपने साथी पचपरा निवासी विपिन जायसवाल 24 वर्ष पुत्र दुर्गा जायसवाल के साथ शनिवार की शाम अपने मित्र से मिलने धानापुर के रेवती गांव गया था। रविवार को दोनों घर लौट रहे थे कि पांडेयपुर स्थित कॉलेज के पास उनकी बुलेट को एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिथिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मिथिलेश नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था और दशहरा पर्व पर छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button
error: Content is protected !!