वाराणसी

वाराणसी में गुरुवार को मिले 11 कोविड पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस 37

वाराणसी। जिले में गुरुवार को कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या अब 37 पहुंच गई है। मार्च की शुरुआत से लकर अब तक वाराणसी में कुल 56 कोविड पॉजिटिव पेशेंट मिले हैं। इनमें से 19 मरीज अब स्वस्थ हैं। वहीं बाकी मारीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

गुरुवार को मिले 11 कोविड पॉजिटिव मरीजों में से 7 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। प्रतिदिन मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे की वजह से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। सीएमओ ने शहरवासियों से अपील की है कि लोग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क का प्रयोग करें, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Back to top button
error: Content is protected !!