
चंदौली। सकलडीहा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी की छवि बेदाग है। बैंक बैलेंस के साथ ही एक करोड़ की जमीन, टाटा सफारी व कान्वेंट स्कूल के मालिक हैं। वहीं पिस्टल के भी शौकीन हैं। भाजपा ने दूसरी बार उन पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है।
सूर्यमुनी के पास 50 हजार नकदी है। वहीं 12.38 लाख रुपये बैंक में जमा व अन्य तरह के निवेश हैं। इसमें सात लाख लाख रुपये की टाटा सफारी गाड़ी भी शामिल है। उनके पास बबुरी मौजा में एक एकड़ व 10 डिसमिल जमीन है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। इसके अलावा सकलडीहा तहसील के मथेला गांव में 8.50 लाख रुपये की जमीन है। बबुरी के समीप डबक मौजा में वाणिज्यिक भवन व दूसरे स्थानों पर भूखंड हैं। इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। सूर्यमुनी कान्वेंट स्कूल के मालिक हैं। उनकी पत्नी सुशीला के पास 20 हजार नकदी व 65 हजार बैंक में जमा हैं। इसके अलावा साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण हैं। 32 बोर की पिस्टल भी अपने पास रखते हैं।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

