fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

सुभासपा के चंदौली मीडिया प्रभारी अरुण राजभर गिरफ्तार, वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने का आरोप

 

वाराणसी/चंदौली। वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना प्रकरण में चंदौली निवासी और सुभासपा के मीडिया प्रभारी अरुण राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को जब सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यमंत्री अरविंद राजभर छितौना पहुंचे थे, उस समय अरुण राजभर भी उनके साथ थे। अरुण ने मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिससे विवाद बढ़ गया।

वायरल वीडियो में ठाकुर समाज और करणी माता के लिए कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिससे करणी सेना और क्षत्रिय महासभा ने नाराजगी जताई और अरविंद राजभर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

करणी सेना और क्षत्रिय महासभा ने अरविंद राजभर समेत अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन को समयसीमा दी थी, जो अब समाप्त हो चुकी है।

Back to top button