Job | नौकरीख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

प्रशिक्षण के बाद रोजगार से जुड़ेगे चंदौली के हजारों बेरोजगार युवा, 200 से अधिक ट्रेड में मिलेगा प्रशिक्षण

 

लखनऊ/चंदौली। विश्व युवा कौशल दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। “कौशल और रोजगार” के नारे के साथ अब युवाओं को उनके ही जनपद में प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस दिशा में चंदौली जनपद के लिए विशेष पहल करते हुए पूर्वांचल की ओर से मैक्सवेल ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. के.एन. पांडे ने फ्लैक्सी पार्टनर के रूप में एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर कर महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस एमओयू के तहत जनपद चंदौली के हजारों युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशिक्षण में कंप्यूटर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटीशियन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित 200 से अधिक ट्रेड शामिल हैं। प्रशिक्षित युवाओं को एनएसडीसी के माध्यम से प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।

लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह घोषणा की गई। कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम, यूपीएसडीएम निदेशक पुलकित खरे (IAS) सहित सैकड़ों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

डॉ. के.एन. पांडे  ने बताया कि इस पहल से जनपद चंदौली के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे और उन्हें बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। योजना के तहत 12वीं पास बेरोजगारों को 200 से लेकर दो हजार घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चंदौली स्थित मैक्सवेल कॉलेज को प्रशिक्षण केंद्र चुना गया है। अगस्त माह से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है।

Back to top button
error: Content is protected !!