
चंदौली। आउट ऑफ स्कूल बच्चों के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन के बाद उन्हें पढ़ाने के लिए “विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम” तहत सेवायोजित अध्यापक (वॉलंटियर) रखे जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती प्रक्रिया स्कूल शिक्षा निदेशालय, लखनऊ के निर्देशानुसार चलाई जा रही है। भर्ती में सेवानिवृत अध्यापक को वरीयता दी जाएगी ₹4000 मानदेय मिलेगा।
आवेदन पत्र विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रधानाध्यापक की ओर से चस्पा किए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष प्रशिक्षक का चयन किया जाएगा। चयन विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) द्वारा किया जाएगा, जिसमें 4 सदस्यीय समिति होगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी। सेवानिवृत अध्यापक उपलब्ध नहीं होने की दशा में वालंटियर रखे जाएंगे। वॉलंटियर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ D.El.Ed / BTC / B.Ed रखी गई है। चयनित प्रशिक्षकों का कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक निर्धारित है। उन्हें मानदेय विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा वहन किया जाएगा। चयनित वॉलंटियर्स की नियुक्ति पंचायत स्तर पर की जाएगी।
आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 जुलाई 2025 के आधार पर)। चयनित प्रशिक्षक बच्चों को विशेष शिक्षा देने में मदद करेंगे, जिससे वे पुनः शिक्षा से जुड़ सकें।