
Chandauli news: तुलसी विवाह और देव उठानी एकादशी के अवसर पर डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल एंड हॉस्टल, बिशुनपुरा, कांटा चंदौली की ओर से सामाजिक एवं धर्मार्थ पहल के अंतर्गत निःशुल्क तीर्थयात्रा बस सेवा शनिवार को ग्यारहवीं बार अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। विद्यालय प्रांगण से बस को “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के जयघोष के बीच श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में विदाई दी गई। यह वातानुकूलित ट्रैवेलर बस अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन का अवसर प्रदान करेगी।
यह सेवा LTP कैलकुलेटर के आविष्कारक एवं शेयर बाजार तथा आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ डॉ. विनय प्रकाश तिवारी के निर्देशन में प्रतिमाह संचालित की जाती है। डॉ. तिवारी के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य समाज को अपनी सांस्कृतिक जड़ों और जीवन मूल्यों से जोड़ना है। यात्रा के आयोजन में डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव, बंशीधर तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, बेचू प्रजापति, निठोहर गुप्ता, शिवम गुप्ता, दिव्यांश गिरी, ओमप्रकाश दूबे, हौसिला तिवारी, ममता पाण्डेय, विद्या देवी, विनीत दुबे, सुमित वर्मा, अमित शुक्ला, पवन तिवारी और पुष्पा गिरी सहित विद्यालय टीम एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सहयोग दिया।

