
चंदौली। डीडीयू जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित डीलक्स शौचालय इन दिनों अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है। शौचालय के पास अवैध रूप से चल रही चाय की दुकान पर भीड़ जुटती है और आए दिन विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। मंगलवार देर शाम यहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, घंटे भर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
जानकारी के अनुसार, डीलक्स शौचालय के सामने चाय पीने पहुंचे सिकटीया और कसाब महाल के युवक आपस में भिड़ गए। कसाब महाल के युवक ने सिकटीया के युवक को पीटा, जिसके बाद सिकटीया का युवक फोन कर अपने गांव के लड़कों को बुला लिया। यह देखकर कसाब महाल का युवक शौचालय के भीतर जाकर खुद को बंद कर लिया।
इस दौरान मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मी मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। बाद में सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची और मारपीट करने वाले युवकों को अपने साथ थाने ले गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डीलक्स शौचालय के पास अवैध चाय की दुकान होने के चलते अराजक तत्व यहां रोजाना जुटते हैं और माहौल बिगाड़ते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।