ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए जल्द करें आवेदन, 25 फरवरी को होगा आयोजन

चंदौली। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक लाभार्थी शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी सरकार द्वारा संपन्न कराई जाती है। इच्छुक अभिभावकों को आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन https://cmsvy.upsdc.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन भरकर उसका प्रिंट आउट आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

 

आवश्यक दस्तावेज:

  1. कन्या का आयु प्रमाण पत्र (18 वर्ष या अधिक)
  2. गरीबी रेखा प्रमाण पत्र/बीपीएल कार्ड
  3. अभिभावक का आय प्रमाण पत्र (2 लाख रुपये वार्षिक सीमा तक)
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. वर एवं कन्या का पासपोर्ट साइज फोटो
  6. वर एवं कन्या का आधार कार्ड
  7. विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  8. परित्यक्ता होने की स्थिति में कोर्ट का आदेश
  9. कन्या के बैंक खाते की प्रति

 

कहां जमा करें आवेदन?

आवेदन पत्र व दस्तावेज विकास खंड मुख्यालय (ग्रामीण क्षेत्र), नगर निकाय कार्यालय (शहरी क्षेत्र), जिला पंचायत कार्यालय या समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि समय पर आवेदन करने से लाभार्थियों को योजना का पूरा लाभ मिलेगा। पात्र अभिभावक जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें ताकि उनकी पुत्री की शादी सरकारी योजना के अंतर्गत संपन्न हो सके।

 

Back to top button
error: Content is protected !!