
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के निधौरा गांव से दो लड़के चारा मशीन की मोटर की मरम्मत करवाने के लिए चहनिया जा रहे थे। गांव से कुछ दूर ही उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
किशन कुमार यादव (15) पुत्र भानु यादव, जो अपने ननिहाल में रहता था (पैतृक निवास हुस्सेपुर), तथा विशाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी निधौरा, दोनों मोटरसाइकिल से विद्युत मोटर बनवाने चहनिया जा रहे थे। रास्ते में दीवार से टकराने पर विशाल यादव की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं किशन यादव को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि किसन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जबकि विशाल दो भाइयों में बड़ा था।

