क्राइमराज्य/जिला

चकिया के युवक की मिर्जापुर में मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

चंदौली। चकिया क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी विपिन मौर्य (20) की गुरुवार को मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई।  विपिन बाइक से मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर जा रहे थे। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे लोहे की चादरों से लदे टेंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। फिर कुचलते हुए निकल, जिससे विपिन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया। मृतक के पिता राज नारायण ने बताया कि विपिन किसी जरूरी काम से सोनपुर गए थे। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है

Back to top button