ख़बरेंचंदौली

चंदौली से बड़ी खबर : अलीनगर में पकड़ा गया अवैध शराब का गोदाम, पुलिस ने 22 को हिरासत में लिया, चल रहा था तस्करी का धंधा

चंदौली। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की संयुक्त छापेमारी में शुक्रवार की रात अलीनगर के परशुरामपुर में शराब की कंपोजिट दुकान के पास अवैध शराब का गोदाम पकड़ा गया। गोदाम में 22 लोग छिपे मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनके जरिये शराब बिहार भेजकर तस्करी कराई जा रही थी। सूचना के बाद एसडीएम समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम छानबीन के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पूर्वांचल टाइम्स ने अवैध शराब की बिक्री की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की। उसका संज्ञान लेते हुए एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सीओ आशुतोष के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात परशुरामपुर इलाके में छापेमारी की। उस दौरान शराब की कंपोजिट दुकान के समीप अवैध शराब का गोदाम पकड़ा गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही अवैध शराब के धंधे में संलिप्त महिलाएं और पुरुष गोदाम में छिप गए। पुलिस ने गोदाम से 22 लोगों को पकड़ा है। इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं।

 

बताया जा रहा कि महिलाओं और पुरुषों के जरिये शराब की तस्करी कराई जा रही थी। उन्हें पिट्ठू बैग में शराब देकर बिहार भेजा जाता था। सभी शराब ले जाकर बिहार में बेचते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की। इसके जरिये पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी रही। लोगों की मानें तो काफी दिनों से अवैध शराब की तस्करी का धंधा फलफूल रहा था। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद आबकारी विभाग व पुलिस हरकत में आई। कार्रवाई से अवैध शराब का धंधा करने वालों में खलबली मची है।

Back to top button
error: Content is protected !!