क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः दिवाली को ही साइबर कैफे में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

चंदौली। जिला मुख्यालय के मुंसफ कटरा स्थित साइबर कैफे में दिवाली की शाम तकरीबन आठ बजे आग लग गई। संचालक दुकान बंद कर घर चले गए थे। ताला तोड़कर शटर खोला गया और फायर ब्रिगेड के काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। तब तक पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।


सैयदराजा थाना क्षेत्र के सिधना गांव निवासी अशोक मौर्य की मुंसफ कटरा में किराए की दुकान है, जिसमें कौशल कंप्यूटर के नाम से साइबर कैफे चलाते हैं। दिवाली के लिए शाम सात बजे पूजा कर घर चले गए। कुछ ही देर बाद दुकान से धुआं निकलने लगा। मकान मालिक और पड़ोसियों की नजर गई तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। ताला तोड़कर शटर खोला गया। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। गली से होकर गुजरे बिजली से केबल भी आग की चपेट में आ गए। काफी मशक्कत के बाद आग तो बुझ गई। लेकिन दुकान में रखा कंप्यूटर, लैपटाप, प्रिंटर, इंन्वर्टर, काउंटर आदि जलकर राख हो गए। भुक्तभोगी के अनुसार लाखों रुपये का नुकासान उठाना पड़ा है।

Back to top button
error: Content is protected !!