क्राइमराज्य/जिला

चंदौली में हृदय विदारक हादसा: बंद कमरे में आग जलाकर सोए चार युवक, दम घुटने से एक की मौत, तीन गंभीर

 

चंदौली। अलीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में गुरुवार रात एक हृदय विदारक हादसा सामने आया। ठंड से बचने और भोजन पकाने के लिए कमरे में लकड़ी के चूल्हे पर आग जलाकर सोए चार युवकों में से एक की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं।

मृतक की शिनाख्त 20 वर्षीय शाहिद सिद्दीकी के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने मौत का कारण दम घुटना बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इस हादसे में मृतक का बड़ा भाई 23 वर्षीय शाहिद सिद्दीकी, 20 वर्षीय अली सिद्दीकी और 23 वर्षीय अल्तमश अंसारी अस्पताल में भर्ती हैं। अली सिद्दीकी को इलाज के लिए वाराणसी स्थित एपेक्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है, जबकि अल्तमश अंसारी का उपचार मेटिस हॉस्पिटल में चल रहा है। एक अन्य घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

गुरुवार रात चारों युवक कमरे में खाना बनाकर वहीं सो गए थे। देर रात जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चारों को बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

सभासद प्रतिनिधि संजय प्रसाद के अनुसार बंद कमरे में आग जलने के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पुणे में नौकरी कर रहे पिंटू सिद्दीकी के परिजनों को भी दे दी गई है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर और अस्पतालों में जुट गए।

Back to top button
error: Content is protected !!