
चंदौली। काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली के अवसर पर गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए चंदौली पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
जानिये रूट डायवर्जन प्लान
चंधासी कोयला मंडी से कोई भी ट्रक, मालवाहक, भारी वाहन कोयला मंडी, पड़ाव होते हुए रामनगर की तरफ नहीं जाएंगे। मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाते हैं, वे वाहन सनबीम स्कूल जाने वाले रास्ते एफसीआई तिराहा से मुड़कर साहुपुरी तिराहे से रामनगर की तरफ जाएंगे।
लंका मैदान, कटरिया से कोई भी ट्रक, मालवाहक, भारी वाहन पड़ाव होते हुए कोयला मंडी की तरफ न हीं जाएंगे।
चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद) से मुगलसराय स्टेशन तक जाने वाले वाहनों को ही सिर्फ जाने दिया जाएगा अन्य वाहन को गोधना की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
कोई भी ट्रक, मालवाहक, भारी वाहन कटरिया से पड़ाव की तरफ नहीं जाएंगे।
कोई भी मालवाहक, भारी वाहन गोधना चौराहा (एनएच-19 अंडरपास) से चकिया तिराहा होते हुए वाराणसी जाना चाहते है तो वे वाहन एनएच-19 अथवा रिंग रोड से अपने गंतव्य को जाएंगे।
कोई भी भारी/हल्के वाहन पड़ाव चौराहा से राजघाट होते हुए वाराणसी में प्रवेश नहीं करेंगे। जिनको भी वाराणसी जाना है वह रिंग रोड अथवा एनएच-19 से अपने गंतव्य को जाएंगे।
रूट डायवर्जन 5 नवंबर की रात एक बजे से 6 नवंबर की रात दो बजे तक प्रभारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से रूट डायवर्जन का पालन की अपील की है।

