fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : स्वतंत्रता दिवस पर सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ की विशेष पहल, नि:संतान दंपतियों को मिली राहत

चंदौली। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ के संयुक्त तत्वावधान में चंदौली में नि:संतान दंपतियों के लिए एक विशेष नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य उन दंपतियों को सही दिशा और चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराना था, जो संतान सुख से वंचित हैं और लंबे समय से उपचार की राह देख रहे हैं।

शिविर में इंदिरा आईवीएफ की वरिष्ठ विशेषज्ञ डा. अज्‍मे ज़हरा ने नि:संतानता से जूझ रहे दंपतियों की व्यक्तिगत समस्याओं को ध्यानपूर्वक समझा और आधुनिक तकनीकों जैसे आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन), आईयूआई (इंट्रायूटेरिन इन्सेमिनेशन), एंड्रोलॉजी टेस्ट्स तथा महिला स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न जांचों की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही समय पर उपचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर नि:संतानता को मात दी जा सकती है।

सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक डा. एस. जी. इमाम ने जानकारी दी कि आजादी की वर्षगांठ पर अस्पताल ने विशेष छूट की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “हमने उपचार पर पचास हजार रुपये तक की छूट उपलब्ध कराई है। इसका लाभ उठाकर कई दंपतियों ने अपने उपचार की दिशा तय की है। हमारा लक्ष्य चंदौली और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना है ताकि समाज यह समझ सके कि नि:संतानता का इलाज पूरी तरह संभव है।”

इस शिविर में पचास से अधिक दंपतियों ने हिस्सा लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से सीधे संवाद कर अपनी शंकाओं का समाधान पाया। प्रतिभागियों ने इसे एक सार्थक पहल बताते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल भ्रांतियों को दूर करते हैं बल्कि उपचार के आधुनिक विकल्पों से भी अवगत कराते हैं।

शिविर के आयोजन में स्थानीय लोगों का भी सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर मोहम्मद इंसाफ़, पंकज शर्मा, निखिल, विजय, रिया शर्मा, डॉ. अनम, रुख्सार, निर्मला, सादिकुन्निशा, रजनी और निशा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को समाज में जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Back to top button