राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

नाराज सपाइयों ने निकाला जुलूस, एसएसपी से कार्रवाई की मांग

वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंके जाने से सपाई खासे आहत है। महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और पुतला दहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पांच अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया, जो अतिसंवेदनशील मामला है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुतला दहन के पूर्व की पुलिस को जानकारी दे दी थी। बार-बार आगाह करने के बाद भी इसे रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया। आरोपितों पर मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है। कार्यकर्ता ऐसे कृत्य की निंदा करते हैं। एसएसपी को संबोधित प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुतला फूंकने वालों का नाम भी प्रार्थना पत्र में लिखा गया था। नाराज कार्यकर्ताओं ने यह भी चेताया कि यदि पुलिस इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं करती है तो सपाई भी सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं का पुतला फूंकने का निर्णय ले सकते हैं। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान राजू यादव, विकास यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!