चंदौलीराज्य/जिला

घने कोहरे के कारण Daddy’s International School की अयोध्या यात्रा स्थगित

 

चंदौली। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए Daddy’s International School चंदौली  को ओर से आगामी 20 दिसंबर  को प्रस्तावित अयोध्या यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय की ओर से प्रत्येक माह अयोध्या के लिए निःशुल्क एसी बस सेवा के माध्यम से यात्रा का आयोजन किया जाता है। हालांकि वर्तमान में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते सड़क मार्ग पर दृश्यता कम होने और अत्यधिक ठंड के कारण यात्रा को फिलहाल टालना आवश्यक समझा गया।

विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम सामान्य होने पर यात्रा की नई तिथि की सूचना अलग से जारी की जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे संयम बनाए रखें और आगामी सूचना की प्रतीक्षा करें।

Back to top button
error: Content is protected !!