
चहनियां, चंदौली।
धानापुर क्षेत्र में लगातार बिजली संकट से नाराज किसानों और उपभोक्ताओं ने बीते दिनों विद्युत उपकेंद्र पर जोरदार प्रदर्शन किया था। ब्रेकडाउन, ओवरलोड और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से परेशान लोगों का गुस्सा आखिरकार असर दिखा गया। ग्रामीणों के विरोध के बाद विभाग ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 5 एमबीए क्षमता का एक और ट्रांसफार्मर विद्युत उपकेंद्र पर स्थापित कर दिया है, जिससे बेहतर आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

शुक्रवार को एसडीओ सुधीर कुमार, अवर अभियंता घनश्याम प्रसाद और विद्युत विभाग की पूरी टीम पूरे दिन समस्या के समाधान में जुटी रही। क्षेत्र के बभ्हनियांव, महराई, हासीमपुर, बिनपुरवा, रायपुर, गुरेहू, जगदीशपुर और नौघरा गांवों में बिजली आपूर्ति में लगातार आ रही रुकावट से लोग काफी दिनों से परेशान थे।
विधायक सुशील विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिया कि ओवरलोडिंग की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए तथा सभी प्रभावित गांवों में नियमित और सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।