चंदौलीराज्य/जिला

आरपीएफ का ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: डीडीयू जंक्शन पर 7 नाबालिगों को बचाया गया

चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत डीडीयू जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी गाड़ी संख्या 15636 अप ओखा एक्सप्रेस के सामान्य कोच से 07 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया। पूछताछ में सामने आया कि सभी नाबालिग बिहार राज्य के किशनगंज एवं कटिहार जिलों के निवासी हैं, जो घर पर बिना बताए अहमदाबाद स्थित कपड़ा फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे।

रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता दिखाते हुए सभी नाबालिगों को सुरक्षित ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू लाया। इसके बाद बचपन बचाओ आंदोलन एवं चाइल्ड लाइन डीडीयू के सहयोग से बच्चों की काउंसलिंग कराई गई और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु सभी नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन-ड्यूटी स्टाफ को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!