
चंदौली। चंदौली में अपराध की रोकथाम में नाकाम पुलिसकर्मियों पर एसपी अंकुर अग्रवाल की नजर टेढ़ी हुई है। सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्वाट टीम में तैनात छह आरक्षियों को चकरघट्टा थाने में तैनाती दी है। नए और तेज-तर्रार आरक्षियों को क्राइम ब्रांच में शामिल किया जाएगा।
हालांकि स्वाट टीम में तैनात जिन छह आरक्षियों का स्थानांतरण किया गया है वे लंबे समय से यहां तैनात थे। चकरघट्टा भेजे गए सिपाहियों में मुख्य आरक्षी घनश्याम वर्मा, भुल्लन यादव, आनंद कुमार सिंह, अमित यादव, आनंद कुमार और राणा प्रताप सिंह शामिल हैं। एसपी के इस कदम से महकमे में खलबली मची हुई है।