ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: बारिश बनी आफत, दीवार गिरने से व्यक्ति की मौत, दो बकरियां भी दबीं, परिवार में मचा कोहराम

 

चंदौली। जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। शहाबगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में शुक्रवार की रात बारिश के कारण एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जिसमें 55 वर्षीय मुनीब यादव की मौत हो गई।

मुनीब यादव शुक्रवार की रात अपने करकट वाले कमरे में सो रहे थे। लगातार हो रही बारिश के चलते ईंट की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे मुनीब मलबे में दब गए। हादसे में दो बकरियां भी दीवार के नीचे दबकर मर गईं।

तेज आवाज सुनकर बगल के घर में सोए परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मुनीब को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मुनीब मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। गांव के लोगों ने प्रशासन से मृतक के गरीब परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता व मुआवजा देने की मांग की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Back to top button