fbpx
क्राइमचंदौली

चकिया काली जी पोखरे में डूबकर युवक की मौत, मचा कोहराम, नहाते समय गहरे पानी में समाया

चंदौली। चकिया नगर स्थित काली जी पोखरे में शनिवार की शाम नहाते समय युवक डूब गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस गोताखोरों को बुलाकर शव ढूंढवाने में जुटी रही। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव बरामद किया। छठ पूजा के दौरान हुए हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

शनिवार की रात आठ बजे चकिया नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी राजा बाबू पुत्र राजकुमार (19 वर्ष) कालीजी पोखरे में नहाने के लिए उतर गया। देखते ही देखते गहरे पानी में चला गया और डूब गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद पानी में डूबे युवक को ढूंढ निकाला, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं विधिक कार्रवाई में जुटी रही। छठ पूजा के दौरान काली जी पोखर में व्रती महिलाओं की सुविधा हेतु स्वयं सहायता समितियां सहित प्रशासनिक अमला विभिन्न तैयारियों को अंजाम देने में लगा था। चकिया विधायक ने भी शाम को घाटों का निरीक्षण कर सुविधा व सुरक्षा को लेकर कई निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए थे। इसके बावजूद पोखरे में डूबकर युवक की मौत की घटना पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रही है।

Back to top button