चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: मिनी सचिवालय का निर्माण अधूरा, गबन के आरोपित से रिकवरी में ढिलाई पर डीपीआरओ ने सचिव को लगाई फटकार, सौ दिन में काम पूरा कराने की दी हिदायत

संवाददाता: तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया ब्लाक के अम्बर डहिया गांव में पैसा निकाले जाने के बावजूद अभी तक मिनी सचिवालय का निर्माण पूरा नहीं हुआ। तत्कालीन सचिव पर पैसा गबन करने के आरोप लगे हैं। विभागीय कर्मियों की ओर से आरोपित से रिकवरी में सुस्ती बरती जा रही है। वहीं निर्माण कार्य को भी गति नहीं मिल रही। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने सचिव को कड़ी फटकार लगाई। सौ दिनों के अंदर निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा करने और सचिव से रिकवरी के निर्देश दिए।

अम्बर-डहिया में मिनी सचिवालय का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में इसकी शिकायत आई। इस पर डीपीआरओ ने संबंधित सचिव को बुलाकर निर्माण व रिकवरी के बारे में जानकारी ली। इसकी स्थिति खराब होने पर सचिव को जमकर फटकार लगाई। चकिया की पूर्व बीडीओ सरिता सिंह के निलंबन के बाद प्रशासक रहे सत्येंद्र श्रीवास्तव के कार्यकाल में ही मिनी सचिवालय का निर्माण कराया जाना था। हालांकि सारा पैसा निकाल लिया गया, लेकिन अभी तक मिनी सचिवालय का निर्माण अधूरा है। इसमें तत्कालीन सचिव की मिलीभगत रही। इस पर सचिव से धनराशि की रिकवरी का आदेश दिया गया था। हालांकि अभी तक मामला अधर में लटका हुआ है। इस पर डीपीआरओ ने अधीनस्थ कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। निर्देश दिया कि सौ दिनों के अंदर हर हाल में निर्माण पूरा करा लिया जाए। वहीं आरोपित से धनराशि की रिकवरी भी होनी चाहिए। भविष्य में लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

Back to top button
error: Content is protected !!