ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : स्कूल बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, बस में फंसकर 50 मीटर तक घिसटती रही बाइक

चंदौली। जिले के धानापुर-अवहीं मार्ग पर सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मनीपट्टी गांव के पास करीब तीन बजे हुआ, जब स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल की एक बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बस में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटती रही। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

अवहीं गांव निवासी सुभाष बिंद (44) पुत्र रामावतार बिंद किसी कार्य से धानापुर जा रहे थे, वहीं स्कूल बस बच्चों को पांडेयपुर की ओर छोड़ने जा रही थी। मनीपट्टी गांव के सामने अचानक दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। घटना के दौरान सुभाष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्कूल बस को भी जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुभाष अपने पीछे एक बेटा और एक विवाहित बेटी को छोड़ गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!