
चंदौली। सोमवार की रात तेज हवा और बारिश के चलते मुगलसराय-चकिया मार्ग पर चोरमरवा के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। अचानक पेड़ गिरने से दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर छोटे वाहनों के लिए रास्ता निकालने का प्रयास किया, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही।
राहगीरों ने बताया कि बरसात और तेज हवाओं के दौरान अक्सर सड़क किनारे जर्जर पेड़ गिरने से खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे पेड़ों को समय रहते हटाने की मांग की है।