ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली न्यूज़: लौंदा गांव में निकला पचासे का जुलूस, गमगीन माहौल में हुई शब-ए-बेदारी

चंदौली। हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला के 72 शहीदों की याद में शनिवार को अंजुमन जव्वादियां की ओर से मखदुमाबाद लौंदा गांव में 200वां पचासा अकीदत और गमगीन माहौल में मनाया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में मोमिनों ने शिरकत की।

नमाज-ए-असर के बाद अलम का जुलूस उठाया गया, जिसमें छोटे-बड़े झंडों के साथ लोग शामिल हुए। अलम को सम्मानपूर्वक मखदुमशाह बाबा के नीम के पेड़ पर झुकाकर चौक दरवाजे रखा गया। रात 9 बजे मरहूम सगीर दादा के दरवाजे स्थित ताजिए पर फातिहा पढ़ी गई और मोमिनों ने मन्नतें व दुआएं मांगी।

इसके बाद इमाम चौक पर शब-ए-बेदारी की महफ़िल हुई। जिसमें वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर और चंदौली से आई विभिन्न अंजुमनों ने नौहा-ख्वानी और सीना-ज़नी कर शोहदाए कर्बला को ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश किया। नेज़ामत साहिल मुज़फ़्फ़रपूरी और मयाल चन्दौलवी हाजी ने किया।

रविवार को नमाज-ए-जुहर के बाद अंजुमन जव्वादियां की तरफ से साहेबयाज परवेज़ अहमद लाडले, तमशीर मिल्की सिब्बल, मोहम्मद अकीब और शान बाबू ने नौहा पढ़ा। इसके बाद पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एक बड़ा जुलूस निकाला गया। जुलूस में युवाओं ने जंजीर और बिलेट का मातम कर गम का इजहार किया। मग़रिब की नमाज के बाद इमामबाड़े पर पहुंचकर जुलूस को ठंडा किया गया।

गांव में जगह-जगह पानी, शरबत और खाने-पीने का इंतज़ाम अहले बैत से मोहब्बत करने वालों ने किया था। पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने भी सक्रिय सहयोग दिया। अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे और लौंदा चौकी प्रभारी अन्नत भार्गव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

जुलूस में खुर्शीद प्रधान, आसिफ़ इकबाल, असरफ जमाल राजू, तुफैल अहमद, फरहान अहमद, मेराज अहमद नन्हे, डॉ. तारीक अली, मोजीब मिल्की, शेख क्यामुद्दीन, वसीम अहमद कादरी, सरवर अली, इर्शाद अहमद, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद इंसाफ, बाबू भाई, अजीम पिंटू, अल्फाज़ अहमद राजू, फ़ैज़ान अहमद, मामून रसीद और हरीश अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Back to top button