fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली केविके से निकली बाइक रैली, किसानों को फसल बीमा को लेकर किया जागरूक, योजना के तमाम फायदे

चंदौली। प्राकृतिक आपदा के दौरान फसल बर्बादी पर किसानों के नुकसान की भरपाई के उद्देश्य से सरकार फसल बीमा योजना चला रही है। इसको लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को जागरुकता बाइक रैली निकाली गई। जिला कृषि अधिकारी ने मुख्यालय स्थित केविके से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली ने विभिन्न गांवों में भ्रमण कर किसानों को फसल बीमा के बाबत जागरूक किया। इसके फायदे बताए।

 

फसल बीमा का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और रोगों या किसी भी तरह से फसल के खराब होने की स्थिति में एक व्यापक बीमा कवर प्रदान करना है, ताकि किसानों की आय को स्थिर करने में मदद मिल सके। खेती में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आय को स्थिर करना। किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना। कृषि क्षेत्र के लिए ऋण का प्रवाह सुनिश्चित करना। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा में पंजीकरण कराने के लिए किसान अपना आधार, खतौनी, बैंक पासबुक के साथ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर जिला प्रबंधक रामभरोस और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की टीम भी उपस्थित रही।

Back to top button