fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

फिल्मी अंदाज में विजय जुलूस निकालने वाले चंदौली के नवनिर्वाचित प्रधान के खिलाफ मुकदमा

चंदौली। जीत की खुशी में कोविड और लाकडाउन नियमों को तार-तार करने वाले दुलहीपुर क्षेत्र के सतपोखरी गांव के नवनिर्वाचित प्रधान पर कानूनी शिकंजा कस गया है। पुलिस ने आरोपित प्रधान हमीदुल्लाह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर प्रधान के विजय जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पंचायत चुनाव जीतने के बाद सतपोखरी ग्राम प्रधान ने फिल्मी अंदाज में विजय जुलूस निकाला था। प्रधान की लग्जरी कार में सवार थे जबकि तकरीबन दो से तीन सौ की संख्या में समर्थकों आगे-पीछे नारेबाजी करते और डीजे की धुन पर नाचते चल रहे थे। प्रधान जी ने भी कार की छत खोली और समर्थकों का अभिवादन स्वाकीर करने में संकोच नहीं किया। जीत की खुशी में यह बात भूल गए कि जिले में कोरोना का प्रकोप चल रहा है। निर्वाचन आयोग और न्यायालय ने विजय जुलूस निकालने पर सख्त पाबंदी लगाई है। बहरहाल जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गंभीर हो गई। प्रधान हमीदुल्लाह के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ऐसे प्रत्याशियों को चिन्हित कर रही है, जिन्होंने मनाही के बावजूद विजय जुलूस निकाला।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!