क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चकिया में आभूषण की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए मूल्य का सामान जल कर राख

चंदौली।  नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 11, शास्त्री नगर झंडा गली चौक रोड स्थित न्यू देव ज्वैलर्स में शनिवार सुबह करीब संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस अग्निकांड में दुकान के भीतर रखा फर्नीचर, गद्दे, अलमारी और अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गए।

घटना की जानकारी आसपास के लोगों को तब हुई जब दुकान से धुआं उठता देखा गया। उन्होंने तत्काल दुकान मालिक विजय सेठ को सूचना दी और स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के दौरान दुकान के शटर में करंट उतरने की भी बात सामने आई, जिसके चलते आग बुझाने के कार्य में दिक्कत हुई। बिजली सप्लाई काटने के बाद ही आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

फायर ब्रिगेड की टीम को देरी से पहुंचने और छोटी गाड़ी होने के कारण आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस वजह से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।

दुकान मालिक विजय सेठ ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात दुकान बंद कर घर लौट गए थे। सुबह सूचना मिलने पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में आग लगी है। लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!