fbpx
ख़बरेंचंदौली

एक-दूजे के हुए 71 वर-वधू, चकिया ब्लाक में सामूहिक विवाह का आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

तरूण भार्गव

चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को चकिया ब्लाक परिसर में क्षेत्र के 71 जोड़ों की शादी कराई गई। रीत-रिवाज के अनुसार वर-वधू एक-दूजे के हो गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद व प्रमाण पत्र देकर उनके आगामी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से गृहस्थी के सामानों सहित 30,000 विवाहिता के अकाउंट में भेजा जाता है। कार्यक्रम में रावर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल के पुत्र राहुल कोल सम्मिलित हुए। ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंडलवार ब्लॉक के कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। पंडाल में कुल 71  वेदियां बनाकर पारंपरिक रूप से वर पक्ष के लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। वैदिक मंत्रों के बीच शहनाई भी गूंजी। वैवाहिक जोड़ों के परिजनों ने उत्तर प्रदेश सरकार के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे आम जनमानस के हित में सराहनीय कदम बताया तथा सरकार को धन्यवाद दिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष चकिया गौरव श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव, बीडीओ विकास सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव शरद सिंह, ऐडिओ पंचायत एनडी तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button