
चंदौली। । आम आदमी पार्टी की प्रदेशव्यापी पदयात्रा में चंदौली जिले के कार्यकर्ताओं ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नवें दिन की इस पदयात्रा में शामिल हुए।
पदयात्रा का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह कर रहे हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की दो प्रमुख मांगें सरकार के सामने रखीं।
सांसद संजय सिंह ने अयोध्या में सरयू नदी का जल अंजुली में लेकर संकल्प लिया कि जब तक युवाओं को रोजगार और समाज के कमजोर वर्गों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे और न ही सरकार को चैन लेने देंगे।
यात्रा के दौरान जगह-जगह सैकड़ों लोगों ने पैदल चलते हुए उनका स्वागत और अभिनंदन किया। भीड़ का उत्साह देखते हुए सांसद भी प्रफुल्लित नजर आए। संजय सिंह लगातार जनसमूह को संबोधित करते हुए पदयात्रा को संगम की ओर आगे बढ़ा रहे हैं।

