
वाराणसी/ चंदौली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी के वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द कुमार त्रिपाठी को रेलवे बोर्ड द्वारा गठित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्रि समिति उत्तर मध्य रेलवे का सदस्य मनोनीत किया है। श्री त्रिपाठी रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान और रेलवे की बेहतरी की दिशा में काम करेंगें। सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए अरविन्द त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी सनातन संस्कृति हिन्दू धर्म और मां गंगा की आस्था का केन्द्र होने के साथ-साथ देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। उत्तर मध्य रेलवे के यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि के मद्देनजर बनारस से चलने वाली प्रत्येक ट्रेन में खान-पान की शुद्ध व्यवस्था, प्लेटफार्म और ट्रेनों की साफ-सफाई, उचित मूल्य पर सामानों की बिक्री सहित स्टेशन पर मेडिकल स्टोर की व्यवस्था करना, रेलवे चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नम्बर स्टेशन पर चस्पा करना आदि कार्यों पर विशेष जोर दिया जायेगा। आवश्यकता हुई तो रेल मंत्री से मिलकर इन समस्याओं के समाधान का प्रयास भी किया जायेगा। बताया कि जनवरी 2025 तक अपने इस पद पर बने रहेगे। अयोध्या से वाराणसी होते हुए मथुरा तक एक बंदे भारत जैसी ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव रेल मंत्री को भेजा जायेगा।अरविन्द त्रिपाठी मूल रूप से सकलडीहा क्षेत्र के भलेहटा गांव के रहने वाले है। उनके मनोनयन से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।