चंदौलीहेल्थ

Chandauli News : स्वास्थ्य शिविर में पांच सौ लोगों की हुई जांच, बनाया गोल्डेन कार्ड

चंदौली। क्षेत्र के कांटा विशुनपुरा गांव में श्री स्वामी परमहंस हास्पिटल के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पांच सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही उन्हें दवाइयां और उचित चिकित्सकीय परामर्श भी दिया।

चिकित्सकों की टीम ने मरीजों के शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की। लगभग दो लोगों के शुगर की जांच की गई। वहीं गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। चिकित्सकों ने कड़ाके की ठंड में लोगों को सही ढंग से अपनी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। कहा कि ठंड से अपना बचाव करें। ठंडे तासिर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। समय-समय पर ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच कराते रहें। प्रदूषण से बचना भी जरूरी है। वरना श्वांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। शिविर में दो सौ लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए। इस दौरान डा. केपी सिंह, डा. सबीना अंसारी, डा. आरके सिंह, स्टाफ बबलू, विकास कुमार, रितेश, राकेश, अशोक, बबिता, पूनम व ग्राम प्रधान राजेश कुमार मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!