fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

वाह रे खाकी… सिर में गोली खाकर घूमता रहा युवक, डांट डपटकर भगाती रही पुलिस

चंदौली। खाकी का एक और कारनामा सुन लीजिए। एक युवक सिर में गोली खाकर घूमता रहा। पुलिस ने गिट्टी की चोट बताकर पल्ला झाड़ लिया और डांट डपटकर थाने से भगा दिया। परिजनों और मित्रों ने युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां सिटी स्कैन में साफ हुआ कि युवक के सिर के पिछले हिस्से में गोली फंसी है। काफी मेहनत के बाद आपरेशन कर गोली निकाली गई। युवक को डर है कि जिन्होंने गोली मारी थी दोबारा जान लेने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन पुलिस अभी भी मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। डरा सहमा परिवार रामनगर से लेकर लंका थाने का चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही। युवक ने जनप्रतिनिधियों तक के गुहार लगाई है लेकिन उसकी बात नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गई है। भुक्तभोगी संतोष यादव चंदौली जनपद के शिकारगंज क्षेत्र के करवदिया गांव के रहने वाले हैं।
करवदिया निवासी संतोष यादव लंका थाना क्षेत्र के साहित्यनाका में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं और मिर्जापुर जिले के मठना गांव में न्यू विजन स्कूल चलाते हैं। संतोष के अनुसार पारिवारिक जमीन को लेकर कुछ लोग उनसे खार खाए हुए हैं। बताया कि बीते 27 दिसंबर की रात कुछ लोगों ने रामनगर के पीएन कालेज के पास से जबरन वाहन में बैठा लिया। मारा पीटा और सिर में गोली मारकर अलीनगर थाना क्षेत्र के साहूपुरी के पास बगहीं गांव के समीप फेंक कर भाग निकले। युवक को होश आया तो चिल्लाने लगा। लोगों ने खून से लथपथ युवक की मदद की और डायल 112 को सूचित किया। पुलिस ने घायल को पीपी में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद घर पहुंचा दिया। जबकि भुक्तभोगी चिल्लाता रहा कि उसे गोली मारी गई है लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक नहीं सुनी। परिजनों ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां एक जनवरी को चिकित्सकों ने सिर से गोली निकाली। भुक्तभोगी के पास इसका पुख्ता सबूत भी है। तब से लेकर आजतक डरा सहमा परिवार लंका और रामनगर से लेकर अलीनगर थाने का चक्कर काट रहा है। लेकिन मुकदमा दर्ज करना तो दूर की बात है उसकी शिकायत भी कायदे से नहीं सुनी जा रही। पीड़ित संतोष यादव और उनकी पत्नी गीता यादव का कहना है कि लंका और रामनगर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन मुकदमा तक दर्ज नहीं किया जा रहा।

Leave a Reply

Back to top button