fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिले में 20 केंद्रों पर होगी यूपी पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा, सीसीटीवी कैमरे के निगरानी, कंट्रोल रूम से होगी मानीटरिंग, प्रशासन मुस्तैद

चंदौली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की ओर से 17 व 18 फरवरी को दो-दो पालियों में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा होगी। इसकी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की मानीटरिंग की जाएगी। इसको लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार को पुलिस लाइन में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग की गई। इस दौरान उन्हें जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

 

 

परीक्षा केन्द्र पर मानक के अनुसार मुख्य द्वार/प्रवेश गेट/ सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम परीक्षा केन्द्र व जनपद मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बनाए गए जनपदीय सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। मुख्यालय पर स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी। मुख्य प्रवेश द्वार/गेट पर लगे पुलिस बल द्वारा परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक के स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों के मूल पहचान प्रमाण पत्र एवं प्रवेश पत्र मिलान कराने के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी दशा में ड्यूटी में लगे स्टॉप व परीक्षार्थी द्वारा कोई भी इलेक्ट्रानिक सामग्री यथा मोबाइल फोन, पाठ्य सामग्री, कागज के टूकड़े, ज्यामीतिय पेन्सल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, केडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पैन ड्राइव, इरेजर, लाग टेबूल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इअर फोन, माईकोफोन, पेजर, हैल्थ बैण्ड, बटुआ, काला चश्मा, हैण्डबैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सीओ सदर राजेश कुमार राय, सीओ मुगलसराय अनिरूद्ध सिंह व अन्य रहे।

Back to top button